आदि की माँ...

सबसे अच्छी मेरी माँ,
सबसे प्यारी मेरी माँ|
माँ एक गहना है ऐसा,
कोई नहीं जहाँ में वैसा|
खुद भूखी रहकर बच्चे को,
दूध पिलाती है माँ|
बच्चा जब रोता है तो उसे,
हंसाने के लिए,
खुद के गम भूल जाती है माँ|
ऐसी न्यारी मेरी माँ||


No comments: