एडी तक पहुंच जाने पर भी
पचास गज का एक अदद फ्लैट
सपना ही बना रहा |
शहर में गजों में नापी जाती है तुम्हारी औकात
गाँव का कत्त्ठा,बीघा,और एकड के मुकाबले
पचास,सौ या दो सौ गज कि हैसियत
बहुत बड़ी है शहर में |
गावं में सिर्फ कब्र नापी जाती है गज में
और वह दो गज जमीन भी
तुम्हारी वास्तविक हैसियत बताने के लिए
बड़ी पड़ जाती है |