Collection of Shiv Kheda



न घबरातें हैं तीरों से 

न तलवारों से डरते हैं,

हम अपनी धुन के पूरे हैं

जो कहते हैं वो करते हैं |




प्यार जिसके करीब होता होता है,

बाअ दब-बानसीब होता है |

ऐसे दौलत भी जिसके पास नहीं,

आदमी वो गरीब होता है |




पहले अपना दिल आईना कीजिये ,

फिर किसी से उमीदें-वफा कीजिये |




पड़ोसियों को मेरे,

अपना घर सजाना थ,

मेरे घर का लूटना 

तों एक बहाना था |




बस हाथ मिला लेने से 

नफरत नही मिटती,

नफरत को मिटाना है 

तों दिल,दिल से मिलाओ |




भलाई जितनी अधिक कि जाती है ,

उतनी ही अधिक फैलती है |




मनुष्य कि महानता 

उसके कपड़ों से नहीं 

उसके आचरण से मानी जाती है | 

No comments: