आई है रोकने वो
कदम ये बहके बहके
हो जाओ ना बदनाम
रोके उसे ये कहके
निकले जब बहके सांसे तेरी
कैसे ना हम महके
छेडें जब गजल जुल्फ़े तेरी
गौरव गुजरे है कहके
आई है रोकने वो
कदम ये बहके बहके
हो जाओ ना बदनाम
रोके उसे ये कहके
हंस दो तुम जरा
तो फ़ूल भी हो महके महके
उठे नकाब दीद से तेरी
चांद चलता है कहके
आई है रोकने वो
कदम ये बहके बहके
हो जाओ ना बदनाम
रोके उसे ये कहके
तस्ववुर हुआ जो तुम्हारा
जलन-ए-नजर निकले है सहके
मिलो न तुम जिस दिन
याद आये है रह रहके
आई है रोकने वो
कदम ये बहके बहके
हो जाओ ना बदनाम
रोके उसे ये कहके
No comments:
Post a Comment