"अगर आप सचमच सफल होना चाहते हैं ,तो सदा उन कामों को करने कि आदत डालिए जिन्हें असफल लोग नहीं करना चाहते "
सदा मुस्कुराना और सबको प्यार करना
गुनीं जनों का सम्मान पाना
बचों के दिल में रहना
सचे आलोचकों से स्वीकृति पाना
झूठे दोस्तों की दगाबाजी को सहना
खूबसूरती को सराहना
दूसरों में खुशियाँ तलाशना
किसी उम्मीद के बिना
दूसरों के लिए खुद को अर्पित करना
उत्साह के साथ हँसना और खेलना
और मस्ती भरे तराने गाना
इस बात का अहसास कि
आपकी जिंदगी ने किसी एक व्यक्ति का
जीवन आसान बनाया
यही सच्ची सफलता हे |
नन्ही आँखों के घेरे में आदर्श माँ -बाप
रात और दिन दो नन्ही आँखे देखे तुझको |
तेरे हर एक शब्द पर उसके कान लगे हैं
उसके छोटे हाथ चाहे तुझ सा करना
ख्वाबों में भी देखें वो तुझ सा ही बनना
सबसे बुद्धिमान तुम उसके आदर्श बने हो
रत्ती भर संदेह नहीं है उसको तुझ पर
भक्तिभाव से करता वो विश्वास है तुझी पर
तेरी कथनी-करनी ही स्वर है उस पर
तुझ-सा गर वो कहे -करेगा
तभी तो बन पायेगा तुझ सा
आश्चर्यचकित वो नन्हा -मुन्ना
करे अटूट विश्वास हे तुझ पर...
उसके छोटे हाथ चाहे तुझ सा करना
ख्वाबों में भी देखें वो तुझ सा ही बनना
सबसे बुद्धिमान तुम उसके आदर्श बने हो
रत्ती भर संदेह नहीं है उसको तुझ पर
भक्तिभाव से करता वो विश्वास है तुझी पर
तेरी कथनी-करनी ही स्वर है उस पर
तुझ-सा गर वो कहे -करेगा
तभी तो बन पायेगा तुझ सा
आश्चर्यचकित वो नन्हा -मुन्ना
करे अटूट विश्वास हे तुझ पर...
जिसे पैसा नहीं खरीद सकता ...
- हंसी,मगर ख़ुशी नहीं |
- बिस्तर, मगर नींद नहीं |
- किताबें ,मगर ज्ञान नहीं |
- एक घड़ी, मगर समय नहीं|
- साथी,मगर दोस्त नहीं |
- चमक-दमक,मगर खूबसूरती नहीं|
- खाना,मगर भूख नहीं|
- मकान मगर घर नहीं
- दवा,मगर सेहत नहीं|
- अंगूठी ,मगर जीवनसाथी नहीं|
Subscribe to:
Posts (Atom)