"अगर आप सचमच सफल होना चाहते हैं ,तो सदा उन कामों को करने कि आदत डालिए जिन्हें असफल लोग नहीं करना चाहते "
सदा मुस्कुराना और सबको प्यार करना
गुनीं जनों का सम्मान पाना
बचों के दिल में रहना
सचे आलोचकों से स्वीकृति पाना
झूठे दोस्तों की दगाबाजी को सहना
खूबसूरती को सराहना
दूसरों में खुशियाँ तलाशना
किसी उम्मीद के बिना
दूसरों के लिए खुद को अर्पित करना
उत्साह के साथ हँसना और खेलना
और मस्ती भरे तराने गाना
इस बात का अहसास कि
आपकी जिंदगी ने किसी एक व्यक्ति का
जीवन आसान बनाया
यही सच्ची सफलता हे |
No comments:
Post a Comment