आना न आना शोक से,मर्जी है आपकी |
आने का मुझसे झूठा तो वादा न कीजिये ||
साफ़ कह दीजिए,वादा ही किया था किसने |
बहाना क्या चाहिए,झूठों को मुकरने के लिए ||
तेरे वादे पे जिए हम,तो ये जान झूठ जाना |
कि खुशी से मर न जाते,अगर एतबार होता ||
गजब किया तेरे वादे पे एतबार किया |
तमाम रात कयामत का इंतज़ार किया ||
झूठे वादे हजार करते हैं |
हम यकीन बार-बार करते हैं ||
वादा करके और भी आफत में डाला आपने |
जिंदगी मुश्किल थी अब मरना भी मुश्किल हो गया ||
भूलने वाले को शायद याद वादा आ गया |
मुझको देखा,मुस्कुराया,फिर शर्मा गया ||
झूठे वादे भी नही करते आप |
कोई जीने का सहारा भी नहीं||