तनहा हैं हम

क्यूँ कुछ एहसास नहीं होता |
लोग हैं हर तरफ फिर भी तन्हां हैं हम |
प्यार से ही नहीं ज़िन्दगी से भी जुदा हैं हम |
सफ़र में तो हैं पर हमसफ़र नहीं हैं |
किसी के होकर भी क्यूँ खुद से जुदा है हम |
टूट-टूट के थक गए हैं फिर भी क्यूँ जिंदा हैं हम |
शायद किसी अपने से नहीं खुद से खफा हैं हम |

If You Have A Dream !


Don't wait for some distant day to come,
it may be too late before you've even begun.
Not everyone will agree with all you decide.

Be true to yourself first and foremost.
The only important thing in life is what you do
with the time you spend here on earth.

Don't be afraid to follow your desires,
they are not silly nor selfish.
Take the time and do what makes you feel alive.

Leave your fears and regrets in the past,
for this is where they belong.
Don't cloud today with things that can't be undone.

You have no more control over yesterday or tomorrow,
than you do the raging of your passions.
Do not quiet these dreams nor quench your desires.

For if you do, your journey is ended.
You have only today to begin anew and follow your dreams.
For in the end all we have are our memories.

When the twilight comes to us, let there be,
No excuses, no explanations, no regrets!

ज़िन्दगी हर कदम इक नई जंग है ...

भरी है ज़िन्दगी खुशियों से,
भरी है ज़िन्दगी ग़मों से,
भरोसा नहीं की आयेंगे सुख, पर यकीन है की आएगा एक दिन के बाद एक दुःख |
किसी को मालूम नहीं की आने वाले दुःख का क्या रंग है,
इसलिए तो कहते हैं ज़िन्दगी हर कदम एक नई जंग है |
इंसान दुखों को पाकर बहुत रोता है,
होना वही है जो किस्मत में लिखा होता है |
खुशियों से हमें और गमों को हम से प्रीत है,
गम को खुद पे हावी न होने दे फिर उसी की जीत है,
ग़मों की बरसात को देखकर इंसान होता दंग है |
इसलिए तो कहतें हैं ज़िन्दगी हर कदम इक नई जंग है|
गम को आना है दिल जानता है,
गम में भी ख़ुशी को ढूँढना इंसान की
सबसे बड़ी महानता है |
सुख दुःख पल में आयें पल में जाये
कपिल यह कहे सब से की गम में भी ख़ुशी के गीत गाये|
हर इक इंसान ग़मों से कितना तंग है,
इसलिए तो कहतें हैं,
ज़िन्दगी हर कदम इक नई जंग है|

काश कहा होता तुमने...


काश कहा होता तुमने, ख़ुशी चाहिए
हम दुनिया भर की दे देते.

कहा होता, ख्वाइश पूरी करने को
हम एक भी अरमान बाकी न रखते.

कहा होता, तारे तोड़ लाने को,
सारा आकाश ले आते.

कहा होता, फूल लाने को,
गुलशन ले आतें.

कहा होता, प्यार करने को,
आखिरी सांस तक करते.

कहा होता जान दे देने को,
हँसते हँसते दे देते.

पर तुम तो वो मांग बैठे
जो मेरे बस में नहीं,
तुमसे जुदा होकर जी पाना...

मत पूछ उसके प्यार करने का अंदाज़ ..

उसने दिन रात मुझको सताया इतना
कि नफरत भी हो गई और मोहब्बत भी हो गई.

उसने इस नजाकत से मेरे होठों को चूमा,
कि रोज़ा भी न टुटा और अफ्तारी भी हो गई.

उसने इस अहतराम से, मुझसे मोहब्बत की,
कि गुनाह भी न हुआ और इबाबत भी हो गई.

मत पूछ उसके प्यार करने का अंदाज़ कैसा था...

उसने इस शिद्दत से मुझे, सीने से लगाया,
कि मौत भी न हुई और जन्नत भी मिल गई.