भरी है ज़िन्दगी खुशियों से,
भरी है ज़िन्दगी ग़मों से,
भरोसा नहीं की आयेंगे सुख, पर यकीन है की आएगा एक दिन के बाद एक दुःख |
किसी को मालूम नहीं की आने वाले दुःख का क्या रंग है,
इसलिए तो कहते हैं ज़िन्दगी हर कदम एक नई जंग है |
इंसान दुखों को पाकर बहुत रोता है,
होना वही है जो किस्मत में लिखा होता है |
खुशियों से हमें और गमों को हम से प्रीत है,
गम को खुद पे हावी न होने दे फिर उसी की जीत है,
ग़मों की बरसात को देखकर इंसान होता दंग है |
इसलिए तो कहतें हैं ज़िन्दगी हर कदम इक नई जंग है|
गम को आना है दिल जानता है,
गम में भी ख़ुशी को ढूँढना इंसान की
सबसे बड़ी महानता है |
सुख दुःख पल में आयें पल में जाये
कपिल यह कहे सब से की गम में भी ख़ुशी के गीत गाये|
हर इक इंसान ग़मों से कितना तंग है,
इसलिए तो कहतें हैं,
ज़िन्दगी हर कदम इक नई जंग है|
भरी है ज़िन्दगी ग़मों से,
भरोसा नहीं की आयेंगे सुख, पर यकीन है की आएगा एक दिन के बाद एक दुःख |
किसी को मालूम नहीं की आने वाले दुःख का क्या रंग है,
इसलिए तो कहते हैं ज़िन्दगी हर कदम एक नई जंग है |
इंसान दुखों को पाकर बहुत रोता है,
होना वही है जो किस्मत में लिखा होता है |
खुशियों से हमें और गमों को हम से प्रीत है,
गम को खुद पे हावी न होने दे फिर उसी की जीत है,
ग़मों की बरसात को देखकर इंसान होता दंग है |
इसलिए तो कहतें हैं ज़िन्दगी हर कदम इक नई जंग है|
गम को आना है दिल जानता है,
गम में भी ख़ुशी को ढूँढना इंसान की
सबसे बड़ी महानता है |
सुख दुःख पल में आयें पल में जाये
कपिल यह कहे सब से की गम में भी ख़ुशी के गीत गाये|
हर इक इंसान ग़मों से कितना तंग है,
इसलिए तो कहतें हैं,
ज़िन्दगी हर कदम इक नई जंग है|
No comments:
Post a Comment