काश कहा होता तुमने, ख़ुशी चाहिए
हम दुनिया भर की दे देते.
कहा होता, ख्वाइश पूरी करने को
हम एक भी अरमान बाकी न रखते.
कहा होता, तारे तोड़ लाने को,
सारा आकाश ले आते.
कहा होता, फूल लाने को,
गुलशन ले आतें.
कहा होता, प्यार करने को,
आखिरी सांस तक करते.
कहा होता जान दे देने को,
हँसते हँसते दे देते.
पर तुम तो वो मांग बैठे
जो मेरे बस में नहीं,
तुमसे जुदा होकर जी पाना...
हम दुनिया भर की दे देते.
कहा होता, ख्वाइश पूरी करने को
हम एक भी अरमान बाकी न रखते.
कहा होता, तारे तोड़ लाने को,
सारा आकाश ले आते.
कहा होता, फूल लाने को,
गुलशन ले आतें.
कहा होता, प्यार करने को,
आखिरी सांस तक करते.
कहा होता जान दे देने को,
हँसते हँसते दे देते.
पर तुम तो वो मांग बैठे
जो मेरे बस में नहीं,
तुमसे जुदा होकर जी पाना...
No comments:
Post a Comment