इस बार उजाला भीतर हो....



मन-द्वार सजा हो तोरण से
मन-आँगन सजे रंगोली से,
मन-मंदिर में पावन ज्योति,
इस बार उजाला भीतर हो |

अंतस के गहन अँधेरे में,
धुंधली पड़ती पगडण्डी पर,
बस एक नेह का दीप जले,
इस बार उजाला भीतर हो |

रिश्तों की उलझी परतों में,
उजली किरणों का डेरा हो,
हर मुख दमके निश्छल उजज्वल,
इस बार उजाला भीतर हो||

पिछली,बिखरी,उझरी,कडवी
बिसरे स्मृतियाँ जीवन की,
अब नए स्वरों का गूंजन हो,
इस बार उजाला भीतर हो |

जीवन यात्रा के शीर्ष शिखर
आशीष भरे जिनके आँचल,
छाया दे हर नवअंकु को,
इस बार उजाला भीतर हो |

प्रतिपल जीवन में उत्सव हो,
हर दीप तेल और बात़ी का,
स्नेह्प्गा गठबंधन हो,
इस बार उजाला भीतर हो |

साकार बने अब हर सपना
अपनेपन का आकर बड़े,
अब सब अपने ही अपने हो,
इस बार उजाला भीतर हो |



No comments: