तो तुम्हें मानूँगा ...
दर्द दिल मेरा मिटा दो तो तुम्हें मानूँगा |
मरने वाले को जिन्दा कर दो तो मैं तुम्हे मानूँगा ||
फोड़ डाला है जमाने नें मुकदर मेरा |
बिगड़ी तक़दीर बना दो तो तुम्हे मानूँगा ||
प्यासी आँखों को मेरी,शर्बते दीदार मिले |
इस तरह प्यास भुझा दो तो तुम्हें मानूँगा ||
रूस,इंग्लॅण्ड और जापान जगा सकते हो |
सोये भारत को जगा दो तो तुम्हें मानूँगा ||
मैं हूँ परवाना उसके दिल में गर |
प्यार की शम्मा जला दो तो तुम्हें मानूँगा ||
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment