आशा...


नयें वर्ष में आशा है,की फूटेगी कोई आशा की किरण |
बिछुड़े हुए दो दिलों को आशा है,कि होगा मिलन||
इस बीते हुए वर्ष में तो हो पाया कोई संगम|
आशा है इस नये वर्ष में मेरे दिल की पुकार सुनेगा मेरा सनम||
पिछले वर्ष हमारी छोटी सी मुलाकात पर,
तुमने किया था,इक छोटा सा,बड़ा हसीन वादा|
मगर उसके बाद शायद तुमने छोड़ ही दिया यहाँ आने का इरादा||

इस नये साल में शायद तुम मुझसे मिलने की हंसी गलती कर दो |
अब जाओ प्यारे सनम,मेरी कोरी सी
जिंदगी में पुन:रंग भर दो||

No comments: