नहीं की मीलने मीलाने का सिलसिला रखना

नहीं की मीलने मीलाने का सिलसिला रखना
किसी भी सतह पे कोई तो राब्ता रखना
[सतह=level; राब्ता=relationship]

मदद की तुम से तवक़्क़ो तो ख़ैर क्या होगी
ग़रीब-ए-शहर-ए-सितम हूँ मेरा पता रखना
[मदद=help; तवक़्क़ो=expectation]

मरेंगे और हमारे सिवा भी तुम पे बहुत
ये जुर्म है तो फिर इस जुर्म की सज़ा रखना

नये सफ़र पे रवाना हुआ है अज़-सर-ए-नौ
जब आऊँगा तो मेरा नाम भी नया रखना
[अज़-सर-ए-नौ=A fresh start]

हिसार-ए-शौक़ उठाना 'दीवाने' ज़रूर मगर
किसी तरफ़ से निकलने का रास्ता रखना

No comments: