शब्द...

शब्द,
श्रमा के भाव-भरे
अंत तक,
प्यार दिला जाते हैं |

शब्द
कोमल स्नेह भरे,
दिलों में,
प्रीत बढा जाते हैं |

शब्द,
क्रोध-भरे,
कितने विषैले,
नाग से डस जाते हैं |

शब्द,
तीखे बाण से,
चुभ जाता है तीखापन,
स्नेह सरोवर,
सुखा जाते हैं |

शब्द,
कितने फौलादी,
साहस,आत्मविश्वास-भरे,
क्रान्ति कर जाते हैं |

शब्द,
कितने कोमल,
कितने मीठे,
कितने विषैले,
कितने तीखे,
कितने फौलादी.....

रेत की सहेली...जिंदगी

हाथों से फिसलती रेत से
पूछा मैंने इक बार-
'कौन है तेरी सहेली?'

मुस्कुराकर रेत ने कहा,
'वही जो  संग तुम्हारे गाती है
उलझा कर तुम्हे गीतों में
धीरे-से फिसल जाती है |'

'मुझमें उसमे फर्क है इतना,
मैं हकीकत,वो एक सपना |
मेरी फिसलन दिखती है,
महसूस भी हो जाती है |'

'...पर वो निगोडी देकर एहसास,
सफर के साथ
फिसलकर हाथों से
न जाने कहाँ खो जाती है,
मत पूछ उसका नाम
जिंदगी कहलाती है !!'

Best Love Quotes ...

Be of love a little more careful than of anything. by E. E. Cummings

I hope you love birds too. It is economical. It saves going to heaven. by Emily Dickinson

The love of heaven makes one heavenly. by William Shakespeare

If thou must love me, let it be for naught except for love's sake only. by Elizabeth Barrett Browning

Life without love is like a tree without blossoms or fruit. by Khalil Gibran

Love is my religion - I could die for it. by John Keats

We love because it's the only true adventure. by Nikki Giovanni

The love of learning, the sequestered nooks, And all the sweet serenity of books. by Henry Wadsworth Longfellow

Though lovers be lost love shall not. by Dylan Thomas

All love is sweet, Given or returned. Common as light is love, And its familiar voice wearies not ever. They who inspire is most are fortunate, As I am now: but those who feel it most Are happier still. by Percy Bysshe Shelley

Love begets love. This torment is my joy. by Theodore Roethke

There is no remedy for love but to love more. by Henry David Thoreau

You say to me - wards your affection's strong; Pray love me little, so you love me long. by Robert Herrick

All mankind love a lover. by Ralph Waldo Emerson

To love oneself is the beginning of a lifelong romance. by Oscar Wilde

I am in love - and, my God, it's the greatest thing that can happen to a man. I tell you, find a woman you can fall in love with. Do it. Let yourself fall in love, if you haven't done so already. You are wasting your life. by David Herbert Lawrence

I shall always be a priest of love. by David Herbert Lawrence

Love is the master key that opens the gates of happiness. by Oliver Wendell Holmes

Pains of love be sweeter far Than all other pleasures are. by John Dryden

Who ever loved that loved not at first sight? by Christopher Marlowe

As love without esteem is capricious and volatile; esteem without love is languid and cold. by Jonathan Swift

Love means to love that which is unlovable; or it is no virtue at all. by G. K. Chesterton

When love is at its best, one loves so much that he cannot forget. by Helen Hunt Jackson

Girls we love for what they are; young men for what they promise to be.by Johann Wolfgang von Goethe

To witness two lovers is a spectacle for the gods. by Johann Wolfgang von Goethe

Thank You Lord

Sometimes I stop and wonder,

Why you’re still here;

Or what is good about me,

And why you even care.
*****
You’re always there with me,

To help me out each day;

Even though I seldom listen,

To the words you have to say.
*****
The things I always pray for,

I know they will come true;

My joy and peace you give me,

When each day is new.
*****
You continue to forgive me,

For all that I have done;

When nights are filled with sorrow,

The day will bring the sun.
*****



In days full of trouble,

And friends won’t say hi;

I know you will be there with me,

To take me if I die.
*****
For who am I to deserve,

The grace you have shown;

Thank you Lord for keeping me,

When life for me was cold.
*****

अब तो साक्ष्य बनो



हर बात के प्रत्यक्ष दर्शी हैं हम सारे 

फिर भी न जाने क्यूँ अप्रत्यक्ष भाव में जिए जा रहे हैं |

जरूरत तो हमारी भी जहाज कि है |

फिर भी समंदर का सफर नाव पे किये जा रहे हैं हम

जब से मिला "आम आदमी" का तमगा

बस उस शब्द के स्वभाव में जिंदगी जिए जा रहे हैं हम

अगर प्रत्यक्ष दर्शी हो तो गवाह बनों

समंदर पार होना है तो जहाज बनो

अगर आदमी हो तो आम नहीं खास बनो

कब तक साक्षी रहोगे,अब तो साक्ष्य बनो |

सावन का त्यौहार...

सावन,झूले,कजलियाँ,बूंदें,गीत,फुहार,
पीहर,लौटी बेटियां,सावन का त्यौहार |

गाती गीत सुहागने,यह सावन कि तीज,
पछवां भरने लग गयी.बूंदों के ताबीज |

झूलों ने पींगे भरी,हंसीनि कि ड़ाल,
गोरी का जुडा खुला,सावन हुआ निहाल |

हंसी,ठहाके,बतकही,मधुर,हास,परिहार,
गोरी कि भोली हंसी,महके सावन मॉस |

मेघों कि बारादरी,बूदों कि बौछार,
गोरी छत पर भीगती,सावन भीगे द्वार |

मेहँदी रची हथेलियाँ,रचे महावर पाँव,
मेले रंगों के जुड़े,यह सावन के गाँव |

द्वार हंसा,आंगन हंसा,सावन हंसा उदार,
बेटी कि गूंज हंसी,हँसता घर-चौबार 

झूठे वादे ...



आना न आना शोक से,मर्जी है आपकी |

आने का मुझसे झूठा तो वादा न कीजिये ||




साफ़ कह दीजिए,वादा ही किया था किसने |

बहाना क्या चाहिए,झूठों को मुकरने के लिए ||




तेरे वादे पे जिए हम,तो ये जान झूठ जाना |

कि खुशी से मर न जाते,अगर एतबार होता ||




गजब किया तेरे वादे पे एतबार किया |

तमाम रात कयामत का इंतज़ार किया ||




झूठे वादे हजार करते हैं |

हम यकीन बार-बार करते हैं ||




वादा करके और भी आफत में डाला आपने |

जिंदगी मुश्किल थी अब मरना भी मुश्किल हो गया ||




भूलने वाले को शायद याद वादा आ गया |

मुझको देखा,मुस्कुराया,फिर शर्मा गया ||




झूठे वादे भी नही करते आप |

कोई जीने का सहारा भी नहीं||

रात का पहरा बन जाता है पिता...

जो दुखों कि बारिश में,
छतरी बन कर तनते हैं,
घर के दरवाजे पर 
नज़रबट्टू बन टंगते हैं,
समेत लेते हैं सबका 
अँधियारा भीतर,
खुदआंगन में दीपक बन जलते हैं ,
ऐसे होते हैं पिता  ||
बेशक पिता लोरी नही सुनाते,
माँ कि तरह आंसू नही बहाते 
पर दिनभर कि थकान
के बावजूद रात का पहरा बन जाते हैं ||
जब निकलते हैं सुबह तिनकों कि खोज में
किसी के खिलोने ,किसी कि किताबें,
किसी कि मिठाई,किसी कि दवाई,
परवाज पर होते है घर भर के सपने |
पिता कब होते हैं खुद के अपने||
जब सांझ ढले लौटते हैं घर,
माँ कि चुदियाँ खनकती हैं,
नन्ही गुडिया चहकती है,
सबके सपने साकार होते हैं,
पिता उस वक्त अवतार होते हैं |
जवान बेटियां बदनाम होने से डरती है
हर गलती पर आँखों कि मार पडती है ,
दरअसल भय,हया,संस्कार का बोलबाला है पिता.
मोहले  भर कि जुबान का ताला है पिता ||

Hindi Urdu English Poetry: ओशो प्यारे...

Hindi Urdu English Poetry: ओशो प्यारे...: तुने डाली हे  करुना कि ऐसी  नज़र , कि मेरा गीत निखारना लगा है| भवन जीवन का बन गया था खंडर, तेरे इशारा सा फिर संवारना लगा है| सब द...

ओशो प्यारे...

तुने डाली हे  करुना कि ऐसी  नज़र ,
कि मेरा गीत निखारना लगा है|
भवन जीवन का बन गया था खंडर,
तेरे इशारा सा फिर संवारना लगा है|
सब दिशाओ  मे मच रहा था बवंडर,
तेरे हुक से सब कुछ ठहरने   लगा है|
मैं  घिर गया था घोर तमस मे ,
तेरी वाणी सा पथ झिलमिलाने  लगा है |
चल  दिया था मैं भी बनने  सिकंदर ,
भीतर  धयान का दिया जलने  लगा  है|
मेरा दिल बन गया उदासी का समंदर,
तुने गुदगुदाया तो  रोम-रोम महकने  लगा है |
दुखो ने बनाया मौत का तलबगार इस कदर,
बने जो नीलकंठ तुम ,दिल फिर जीने को मचलने लगा है |


Collection of Shiv Kheda



न घबरातें हैं तीरों से 

न तलवारों से डरते हैं,

हम अपनी धुन के पूरे हैं

जो कहते हैं वो करते हैं |




प्यार जिसके करीब होता होता है,

बाअ दब-बानसीब होता है |

ऐसे दौलत भी जिसके पास नहीं,

आदमी वो गरीब होता है |




पहले अपना दिल आईना कीजिये ,

फिर किसी से उमीदें-वफा कीजिये |




पड़ोसियों को मेरे,

अपना घर सजाना थ,

मेरे घर का लूटना 

तों एक बहाना था |




बस हाथ मिला लेने से 

नफरत नही मिटती,

नफरत को मिटाना है 

तों दिल,दिल से मिलाओ |




भलाई जितनी अधिक कि जाती है ,

उतनी ही अधिक फैलती है |




मनुष्य कि महानता 

उसके कपड़ों से नहीं 

उसके आचरण से मानी जाती है | 

शहर में घर का सपना...

माथे के पसीने का
एडी तक पहुंच जाने पर भी 
पचास गज का एक अदद फ्लैट
सपना ही बना रहा |

शहर में गजों में नापी जाती है तुम्हारी औकात
गाँव का कत्त्ठा,बीघा,और एकड के मुकाबले 
पचास,सौ या दो सौ गज कि हैसियत
बहुत बड़ी है शहर में |

गावं में सिर्फ कब्र नापी जाती है गज में
और वह दो गज जमीन भी 
तुम्हारी वास्तविक हैसियत बताने के लिए
बड़ी पड़ जाती है |



हुस्ने अम्ल

ये बात ये तबस्सुम,ये नाज,ये निगाहें |
आखिर तुम्हीं बताओ,क्यूँ कर तुमको चाहें ||

अदा वो क्या कि चुराय न दिल को दम भर में |
वो हुस्न क्या जो मअन दिलनशीं न हो जाये ||

आफत तों है वो नाज़ भी अंदाज़ भी लेकिन |
मरता हूँ मैं जिस पर,वो अदा और ही कुछ है ||

मैं देर तक तुझे खुद ही न रोकता लेकिन   |
तू जिस अदा से उठी है,उसी का रोना है ||

हमारी आँखों में आओ तों हम दिखाएँ तुम्हें |
अदा तुम्हारी जो तुम भी कहो कि हाँ कुछ है ||

है जवानी खुद जवानी का सिंगार |
सादगी गहना है इस उम्र के लिए ||

इस सादगी पे कौन न मर जाये ऐ खुदा |
लड़ते है और हाथ में तलवार भी नहीं ||

ये नाज़,ये गरूर लड़कपन में तों न था |
क्या तुम जवान हो के बड़े आदमी हुए ||


गुजरा जमाना...

सावंली सुंदर सलोनी सी लड़की
नीम दरखत के पीछे कि खिडकी

आम कि साखें और बरगद कि डाली
नीम के पत्ते और मिटटी कि प्याली

देख के मुझ को उस का मुस्कुराना
दांतों से अपने होंठ दबाना

दुपट्टे के छोर में ऊँगली फिरानी
चुपके से मेरे ख्यालों में आना

भरी दुपहरी में छत पे बो आना
भिगो कर बालों को फिर से सुखाना

बाल बनाने को खिडकी पे आना
करूं जो इशारे तो मुंह का बनाना

चांदनी रात में बागों में जाना
 छीपछीप के उस का मिलने को आना

पूनम कि रात में तारों का गिनना
बंद कर के आँखे उस कि बातों को सुनना

बहुत याद आता है गुज़रा जमाना
उस कि गली के चक्कर लगाना|

वो अहसास मात्रत्व का...

गर्व होता है खुद पर,
दुनिया के लिए किस्से सही,
हमें होता है फख्र खुद पर,यह समझ सकती है 'सिर्फ एक माँ'

गुजरना वो नों महीनों का,
न जाने कितनी उलझनों को सहना,
वो पीड़ा , वो आनंद ,
यह समझ सकती है'सिर्फ एक माँ'

वो लम्हा थम जाता है जनम का,
हजारों खुशियाँ आ जाती हैं कदमों में,
कोई दर्द कोई आंसू याद नहीं रहता,
जब मिलता है'स्पर्श'शिशु का,
यह समझ सकती है 'सिर्फ एक माँ'

माँ जैसा रब नहीं...

ईश्वर हर जगह हो नहीं सकता था,इसलिए माँ भिजवाई,
न मैं गुनी  हूँ न मैं ज्ञानी,और न इतना जग जाना |
पर इस नन्हे फूल  ने खिलकर गोद में मेरी,भेद मुझे ये समझाया,
की लाख जतन चाहे कर ले वो इश्वर हो ही नही सकता माँ जैसा |

एक ठिठुरती सर्द रात में.क्या देखा है किसी ने,
उस ईश्वर को गीले बिस्तर पर सोते |
ये केवल माँ हो सकती है...

वो तो पूरी कायनात का जादू लेकर बैठा है,
कोई करिश्मा कर भी  दे,तो बात बड़ी इसमें क्या है |
पर मैंने महसूस किया है,माँ के छु लेने भर ही से,
कैसा जादू होता है,गहरे से गहरा  दुःख हो चाहे छू मंत्र हो जाता है |

हम बन्दों को पता है क्या की ईश्वर दुःख भी देता है?
कर्मों का करके हिसाब वो फिर पीछे ही कुछ देता है |
कहाँ वो इतने दरियादिल की,झूठ-मूठ के आंसू से पिघलकर,
जान-बूझकर सारा छल,फिर भी ठगाए बच्चों से |
यह केवल माँ हो सकती है बस  केवल माँ हो सकती है ...

कहकर माँ को रब जैसा ,क्यूँ उसके भोलेपन पर प्रश्न करूं?
क्या देखा है कहीं किसी ने उसमे माँ-सा भोलापन?
ये तो बस माँ हो सकती है,बस केवल माँ हो सकती है...
माँ की व्याख्या केवल माँ है,माँ का वर्णन केवल माँ |
केवल माँ ही माँ जैसी है|रब नहीं है उस जैसा | 

दोस्ती को कभी अलविदा मत कहना...

झूठा अपनापन तो हर कोई जताता है
वो अपना ही क्या जो हर पल सताता है
यकीन न करना हर किसी पर क्यूंकि 
 करीब है कितना कोई ये वक्त बताता है|

खुशबू की तरह मेरे साथ रहना 
लहू बनकर मेरी नस में बहना 
दोस्ती है रिश्तों का अनमोल रत्न 
दोस्ती को कभी अलविदा मत कहना|

खुशबू की इक किताब कह बेठे 
उनको ताज़ा गुलाब कह बैठे 
उनको चुकर है झरना दीवाना
पानी को हम शराब कह बैठे |

मौन विदाई...

बसंत को विदा दी,
तो मौसम का दर्द,
पतझड़ के पीले पत्तों पर,
कुछ यूँ छलक आया,
मानो उसकी विदाई ,
वह सह नही पाया|
मुरझाये चेहरे से,
सन्नाटे बुनता है,
हवा को गुनता है,
पीले से सरसर पत्ते,
जब दूर उड़ जाते हैं,
ठूंठ सा होकर,
इंतज़ार करता है,
नन्ही कोपल से,
पत्तों के स्पर्श की,
बहांर तो सच एक,
हवा का झोंका है,
क्रमबद्ध आती-जाती है|
मन दुखता है,
फिर हरा  हो,
लुभाता है हर्षाता है,
मन मोह ले जाता है|

भीतर अब भी रहता है कोई...

गाँव की गलियों में,
तुम आज भी घूम सकते हो|
सभ्यता,संस्कृति,जिन्दा है अभी|

तुम किसी भी दीवार पर,
पीठ टीका,सुस्ता सकते हो|
अपनेपन की थाप ही महसूस होगी|

बांहे पसारे,स्वागत करेगा,
खंडहर ही हो,वह चाहे कोई|

किसी घर की देहरी पर,
पाँव रखकर सहमना  नहीं|
भीतर अब भी,रहता है कोई|

रसोई की खिडकी से,
गंध महसूस कर  सकते हो,
अब भी माँ  और काकी,
सांझे चूल्हे पर थेपटी हैं  रोटी|

हर आँगन की टूटी फूटी सीडियां,
अब भी तुमको अंदर ले जाती है,
क्यूंकि आँगन की वे अधूरी पायदाने,
सभ्यता और अपनत्व से पूरी है  अभी|

I Love My Sister...

A SISTER IS ONE WHO REACHES FOR YOUR HAND
AND
TOUCHES YOUR HEART


My sister holds me tight
My sister kisses me goodnight
My sister knows when I'm mad
My sister helps me when I'm sad
My sister is so smart
My sister has my heart
My sister loves me lots
My sister ties the knots
My sister is here to stay
My sister I have until this very day
My sister I wish you well
My sister yes I can tell
My sister asked if I lied
My sister knows if I've cried
My sister has moved away
My sister is in my heart to and will always stay l

Some More Poetries