तुमने मुझे पुकार क्या लिया आज
कानों में गूँज रही है तेरी ही आवाज़
तुमने आज जब बुला कर मुझे I love you कहा था
तब सच मानो मैं मरता मरता बचा था
क्यूंकि इतना आसान नही है I Love You कहना ,सुनना
इसके लिए तो कई प्रेमियों को पड़ा है मरना
मेरे से ज्यादा आज दुनिया में नही है कोई खुशनसीब
क्यूंकि मेरे साथ यह घटना थी बड़ी अजीब
कई जन्मों से शायद मुझे थी तेरी तलाश
ढूंढ़ता रहा 'परवाना जिसे दुनिया में
वह आज है मेरे पास ||
कपिल देव सग्गी
No comments:
Post a Comment