Showing posts with label गुलदस्ता-ऐ-शायरी. Show all posts
Showing posts with label गुलदस्ता-ऐ-शायरी. Show all posts

झूठे वादे ...



आना न आना शोक से,मर्जी है आपकी |

आने का मुझसे झूठा तो वादा न कीजिये ||




साफ़ कह दीजिए,वादा ही किया था किसने |

बहाना क्या चाहिए,झूठों को मुकरने के लिए ||




तेरे वादे पे जिए हम,तो ये जान झूठ जाना |

कि खुशी से मर न जाते,अगर एतबार होता ||




गजब किया तेरे वादे पे एतबार किया |

तमाम रात कयामत का इंतज़ार किया ||




झूठे वादे हजार करते हैं |

हम यकीन बार-बार करते हैं ||




वादा करके और भी आफत में डाला आपने |

जिंदगी मुश्किल थी अब मरना भी मुश्किल हो गया ||




भूलने वाले को शायद याद वादा आ गया |

मुझको देखा,मुस्कुराया,फिर शर्मा गया ||




झूठे वादे भी नही करते आप |

कोई जीने का सहारा भी नहीं||

हुस्ने अम्ल

ये बात ये तबस्सुम,ये नाज,ये निगाहें |
आखिर तुम्हीं बताओ,क्यूँ कर तुमको चाहें ||

अदा वो क्या कि चुराय न दिल को दम भर में |
वो हुस्न क्या जो मअन दिलनशीं न हो जाये ||

आफत तों है वो नाज़ भी अंदाज़ भी लेकिन |
मरता हूँ मैं जिस पर,वो अदा और ही कुछ है ||

मैं देर तक तुझे खुद ही न रोकता लेकिन   |
तू जिस अदा से उठी है,उसी का रोना है ||

हमारी आँखों में आओ तों हम दिखाएँ तुम्हें |
अदा तुम्हारी जो तुम भी कहो कि हाँ कुछ है ||

है जवानी खुद जवानी का सिंगार |
सादगी गहना है इस उम्र के लिए ||

इस सादगी पे कौन न मर जाये ऐ खुदा |
लड़ते है और हाथ में तलवार भी नहीं ||

ये नाज़,ये गरूर लड़कपन में तों न था |
क्या तुम जवान हो के बड़े आदमी हुए ||