Showing posts with label दोस्ती. Show all posts
Showing posts with label दोस्ती. Show all posts

दोस्ती को कभी अलविदा मत कहना...

झूठा अपनापन तो हर कोई जताता है
वो अपना ही क्या जो हर पल सताता है
यकीन न करना हर किसी पर क्यूंकि 
 करीब है कितना कोई ये वक्त बताता है|

खुशबू की तरह मेरे साथ रहना 
लहू बनकर मेरी नस में बहना 
दोस्ती है रिश्तों का अनमोल रत्न 
दोस्ती को कभी अलविदा मत कहना|

खुशबू की इक किताब कह बेठे 
उनको ताज़ा गुलाब कह बैठे 
उनको चुकर है झरना दीवाना
पानी को हम शराब कह बैठे |