नहीं की मीलने मीलाने का सिलसिला रखना

नहीं की मीलने मीलाने का सिलसिला रखना
किसी भी सतह पे कोई तो राब्ता रखना
[सतह=level; राब्ता=relationship]

मदद की तुम से तवक़्क़ो तो ख़ैर क्या होगी
ग़रीब-ए-शहर-ए-सितम हूँ मेरा पता रखना
[मदद=help; तवक़्क़ो=expectation]

मरेंगे और हमारे सिवा भी तुम पे बहुत
ये जुर्म है तो फिर इस जुर्म की सज़ा रखना

नये सफ़र पे रवाना हुआ है अज़-सर-ए-नौ
जब आऊँगा तो मेरा नाम भी नया रखना
[अज़-सर-ए-नौ=A fresh start]

हिसार-ए-शौक़ उठाना 'दीवाने' ज़रूर मगर
किसी तरफ़ से निकलने का रास्ता रखना

देखना है वो मुझ पर मेहरबान कितना है

देखना है वो मुझ पर मेहरबान कितना है
असलियत कहाँ तक है और गुमान कितना है

[असलियत = reality; गुमान = Doubt]


क्या पनाह देती है और ये ज़मीं मुझ को
और अभी मेरे सर पर आसमान कितना है
[पनाह = shelter]

कुछ ख़बर नहीं आती किस रविश पे है तूफ़ाँ
और कटा फटा बाक़ी बादबान कितना है
[बादबान = sail of a boat]

तोड़ फोड़ करती हैं रोज़ ख़्वाहिशें दिल में
तंग इन मकानों से ये मकान कितना है

क्या उठाये फिरता है बार-ए-आशिक़ी सर पर
और देखने में वो धान-पान कितना है
[बार = weight]

हर्फ़-ए-आरज़ू सुन कर जांचने लगा यानी
इस में बात कितनी है और ब्यान कितना है

फिर उदास कर देगी सर्सरी झलक उस की
भूल कर ये दिल उस को शादमान कितना है
[शादमान = happy]

ये शब-ए-फ़िरक़ ये बेबसी हैं क़दम क़दम पे उदासियाँ

ये शब-ए-फ़िरक़ ये बेबसी हैं क़दम क़दम पे उदासियाँ
मेरा साथ कोई न दे सका मेरी हसरतें हैं धुआँ धुआँ

मैं तड़प तड़प के जिया तो क्या मेरे ख़्वाब मुझ से बिछड़ गये
मैं उदास घर की सदा सही मुझे दे न कोई तसल्लियाँ

चली ऐसी दर्द की आँधियाँ मेरे दिल की बस्ती उजड़ गई
ये जो राख-सी है बुझी बुझी हैं इसी में मेरी निशानियाँ

ये फ़िज़ा जो गर्द-ओ-ग़ुबार है मेरी बेकसी का मज़ार है
मैं वो फूल हूँ जो न खिल सका मेरी ज़िन्दगी में वफ़ा कहाँ

तेरी गुफ़्तगू में है जो चाशनी जो तेरे लबों में हलावतें

तेरी गुफ़्तगू में है जो चाशनी जो तेरे लबों में हलावतें
न सुरूर वो फ़स्ल-ए-बहार में न गुलों में लताफ़तें

कहाँ रह गईं तेरी निगहतें वो सबा किधर को निकल गई
तेरी आहटों को तरस गाईं मेरे जिस्म-ओ-जाँ की सम'अतें

तेरे अंग अंग अमिं लोच है मेरे दिल के सोज़-ओ-ग़दाज़ का
मेरे ख़ून-ए-दिल से रक़म हुईं तेरे रन्ग-ओ-बू की हिकायतें

मेरी चश्म-ए-ग़म दिल-ए-मुज़तरिब ग़म-ए-आरज़ू ग़म-ए-जुस्तजू
लिये फिर रहा हूँ नगर नगर किसी मेहेरबाँ की अमानतें

कभी किताबों में फूल रखना

कभी किताबों में फूल रखना
कभी दरख़्तों पे नाम लिखना
हमें भी है याद आज तक वो
नज़र से हर्फ़-ए-सलाम लिखना

[daraKht=tree; harf=letter (as in alphabet)]

वो चाँद चेहरे वो बहकी बातें
सुलगते दिन थे महकती रातें
वो छोटे-छोटे से काग़ज़ों पर
मुहब्बतों के पयाम लिखना

[payaam=message]


गुलाब चेहरों से दिल लगाना
वो चुपके चुपके नज़र मिलाना
वो आरज़ूओं के ख़्वाब बुनना
वो क़िस्सा-ए-नातमाम लिखना

[qissaa=tale/story; naatamaam=unfinished]

मेरे नगर की हसीं फ़ज़ाओ
कहीं जो उन के निशान पाओ
तो पूछना ये कहाँ बसे हो
कहाँ हैं उन का क़याम लिखना

गई रुतों में "दीवाने" हमारा
बस एक ही तो ये मशग़ला था
किसी के चेहरे को सुबह कहना
किसी की ज़ुल्फ़ों को शाम लिखना


[mashaGalaa=preoccupation]

मैं तेरा शहर छोड़ जाऊँगा

इस से पहले कि तेरी चश्म-ए-करम माज़रत की निगाह बन जाये
प्यार ढल जाये मेरे अश्कों में आरज़ू एक आह बन जाये
मुझ पे आ जाये इश्क़ का इल्ज़ाम और तू बेगुनाह बन जाये
मैं तेरा शहर छोड़ जाऊँगा

इस से पहले कि सादगी तेरी लब-ए-ख़ामोश को गिला कह दे
तेरी मजबूरियाँ न देख सके और दिल तुझको बेवफ़ा कह दे
जाने मैं बेख़ुदी में क्या पूछूँ, जाने तू बेरुख़ी से क्या कह दे
मैं तेरा शहर छोड़ जाऊँगा

इस से पहले कि तेरे होठों से ग़ैर होठों के जाम टकराये
इस से पहले के ज़ुल्फ़ के बादल अजनबी बाज़ुयों पे लहराये
और तेरी बेबसी के नज़ारे मेरी आँखों पे आग बरसाये
मैं तेरा शहर छोड़ जाऊँगा

छोड़ कर साहिल-ए-हयात चला अब सफ़ीना मेरा कहीं ठहरे
ज़हर पीना मेरा मुक़द्दर है और तेरे होंठ दिल-नशीं ठहरे
किस तरह तेरे आस्ताँ पे रुकूँ जब न पाँव तले ज़मीं ठहरे
मैं तेरा शहर छोड़ जाऊँगा

मुझ को इतना ज़रूर कहना है वक़्त-ए-रुख़्सत सलाम से पहले
तोड़ लूँ रिश्ता-ए-नज़र मैं भी तू उतर आये बाम से पहले
ये मेरी जान मेरा वादा है कल किसी वक़्त शाम से पहले
मैं तेरा शहर छोड़ जाऊँगा

शायर: सफ़ुद्दिन सैफ़

युँही बेसबब न फ़िरा करो

युँही बेसबब न फ़िरा करो, कोई शाम घर भी रहा करो
वो गज़ल की ऐसी किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो

ये ॰खिजां की जर्द-सी शाल में जो उदास पेड़ के पास है
ये तुम्हारे घर की बहार है, इसे आंसुओं से हरा करो

कोई हाथ भी ना मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक से
ये नये मिज़ाज का शहर है, ज़रा फ़ासले से मिला करो

कभी हुस्न पर्द:नशीं भी हो जरा आशिकाना लिबास में
जो मैं बन संवर के कहीं चलूँ मेरे साथ तुम भी चला करो

नहीं बेहिज़ाब॰ वो चाँद-सा कि नज़र का कोई असर ना हो
उसे इतनी गर्मि-ए-शौक से बड़ी देर तक न तका करो

॰ खिजाँ= पतझड़
॰ बेहिज़ाब= बेपर्दा
॰ गर्मि-ए-शौक = उत्सुकता , लगन

-
बशीर बद्र साहब ( १५-२-१९३५)

इल्ज़ाम जमाने के हम तो हँस के सहेंगे

इल्ज़ाम जमाने के हम तो हँस के सहेंगे
खामोश रहे हैं ये लब खामोश रहेंगे

तुमने शुरू किया तमाम तुम ही करोगे
हम दिल का मामला ना सरेआम करेंगे

हम बदमिज़ाज ही सही दिल के बुरे नहीं
दिल के बुरे हैं जो हमें बदनाम करेंगे

बदनाम करके हमको बड़ा काम करोगे
शायद जहां में ऊँचा अपना नाम करोगे

हर दाम पे ’ आकत!ब ' उन्हें तो नाम चाहिए
अच्छे से ना मिला तो बुरा काम करेंगे

कहने को बहुत कुछ है, अपनी कहानी में

कहने को बहुत कुछ है, अपनी कहानी में,
लफ्ज़ों में बयां कर दे, ऐसी नज़्म नहीं होती !

आँखो को इंतज़ार की आदत सी हो गई है,
दहलीज़ पर कोई दस्तक, बज़्म नहीं होती !

जमाना कहता है, हर रात की सुबह होती है,
ये बेकस रात, मगर अब, खत्म नहीं होती !

महबूब की मेंहदी फीकी पड़ सकती है,
बचपन की शरारत, कम नहीं होती !

पत्थर हो चुकी संवेदना हमारी,
ये आँखें अब नम नहीं होती ! !

आज की इस भागमभाग में

आज की इस भागमभाग में
दुनिया के समंदर में
वेदनाओं के भँवर में
संवेदनाओं के लिये वक्त कहाँ?

आज संवेदना उठती है मन में
बसती है दिल में
और दिमाग में सिमट जाती है
जिस तेजी से हम बढ़ रहे हैं
खुद ही खुद को छल रहे हैं
एक दिन ऐसा भी आयेगा जब
हमसे पूछा जायेगा
कि बताओ संवेदना कौन है?
किसी की बहन है, बीवी है
नानी है सहेली है
ये कैसी पहेली है?
आखिर कौन है संवेदना?
रिश्ता क्या है इससे मेरा?

तब हम न बता पायेंगे
कि संवेदना दिल की आवाज़ है
इंसान की इंसानियत है
जानवर और हमारे बीच का फर्क है
माँ की ममता और बाप के दिल का प्यार है
छूने से छू लेने का अहसास है संवेदना है
और कलम हाथ में ले कर
यह साधिकार कथन है कि
संवेदना पहचान है साहित्य की भी
इस लिये संवेदित हूँ
कि खो न जाये कहीं।

आह किसकी थी जिसको कि हम

आह किसकी थी जिसको कि हम
कर गये भीड़ में अनसुनी
हिचकियों से बँधी दास्‍ताँ
थी न जाने कहाँ से शुरू
और हम थे समेटे हुए
दोनों हाथों में बस आबरू

आह किसकी थी जिसको कि हम
कर गये भीड़ में अनसुनी
वो सफर जिसने तन्‍हा किया
उस अंधेरी घनी रात में
साथ में फिर न हम जी सके
हाथ लेकर के भी हाथ में

आह किसकी थी जिसको कि हम
कर गये भीड़ में अनसुनी
जब दरख्‍तों से छनती हुई
धूप में दर्द को बांच कर
तुम चुके, इक परिन्‍दा उड़ा
जाने किस बात को सोच कर

आह किसकी थी जिसको कि हम
कर गये भीड़ में अनसुनी

चोट लगे जब और किसी को दर्द हमें भी होता है

चोट लगे जब और किसी को दर्द हमें भी होता है
होते देख अत्याचार दिल बेबस हो रोता है
किसी के रोने पर जब आँखें अपनी नम हो जाती है
किसी के गम से जब भावना हमारी सम हो जाती है
तभी संवेदना उपजती है यही संवेदना होती है।

किसी पर होता ज़ुल्म देख, जब मुट्ठी अपनी बँध जाती है
बहता देख खून किसी का, आँखें मुंद सी जाती हैं
इंसाफ ना मिल पाने पर जब, दांत हमारे पिसते हैं
दूजे पर लगे घाव और अंग हमारे रिसते हैं
कुछ न कर पाने की लाचारी से जब आत्मा पसीजती है
तभी संवेदना उपजती है यही संवेदना होती है।

जब रिक्शा चालक को बोझ खींचना हमें अखरता है
जब कंधे से खिंचता बोझ देख अंदर कुछ बिखरता है
जब भूखा देख किसी को आँतें अपनी कुमल्हाती हैं
किसी के सुखे होंठ देख कलियाँ मन की मुरझाती हैं
जब कुछ कर गुज़र जाने की भावना पनपती है
तभी संवेदना उपजती है यही संवेदना होती है

जब बिटिया घर की नहीं मोहल्ले की हो जाती है
जब अम्मा सभी की दादी-नानी कहलाती है
जब बिटिया की विदाई का आलम सबको रूलाता है
जब अम्मा के जाने पर कोई कुछ नहीं पकाता है
जब किसी को कुछ हो जाने पर सबकी आँखे जगती हैं
तभी संवेदना उपजती है यही संवेदना होती है।

जब दो दर्दों का पावन संगम प्रयाग कहलाता है
जब प्यार, प्रेम के तोड़ निवाले, सब को भर पेट खिलाता है
जब होली, ईद, दीवाली धर्म नहीं, इंसान मनाया करते हैं
जब पड़ौसी गुझिया पपड़ी और हम सेंवई खाने जाया करते हैं
भावनाओं की नदी प्रीत लहरों से उफनती है
तभी संवेदना उपजती है यही संवेदना होती है।

आधारभूत कारण है संवेदक मेरी वेदना

आधारभूत कारण है संवेदक मेरी वेदना,
इसलिये प्रकट कर सके तुम संवेदना

वो पीड़ा मेरी अथक, थी जो अकथ,
फिर भी तुम पर हो गई सहज प्रकट
तुम्हारे मन मे उतरे, वो दुख थे मेरे,
विरह मेरा था वो जो तुमको घेरे
जानता हूँ मैं कि कठिन था संवेदक,
यूँ मेरे विषाद की भित्ति को भेदना

ये दया जो मन मे तुम्हारे सर उठाये,
शब्द जो बारंबार तुम्हारे अधरों पर आये
अश्रूपुष्प आज जो तुम्हारे कपोलों पर है
गंगोत्री उनकी मेरे नयनों पर है
वो झंझावत जो झकझोरे है तुमको,
असंभव है उसमें बस खड़े रहना

बरसे, भीगा जाये, मेघ दुख के काले,
पीड़ा के शूल, हृदय को भेद डाले
दूर क्षितिज नैराश्य मात्र दर्शाये,
काँपे कोमल मन, तब थरथराये
अवसाद मेरा सागर, तुम किनारे,
कहो संभव है ज्वार से बचना ?

कुछ दूर हमारे साथ चलो हम दिल की कहानी केह देंगे

कुछ दूर हमारे साथ चलो हम दिल की कहानी केह देंगे,
समझे ना जिसे तुम आँखों से वो बात ज़ुबानी केह देंगे,

फूलों की तरह जब होंठों पर इक शोक तबस्सु बिखरेगा,
धीरे से तुम्हारे कानों में इक बात पुरानी केह देंगे,

इज़हार-ए-वफ़ा तुम क्या समझो इक़रार-ए-वफ़ा तुम क्या जानो,
हम ज़िकर करेंगे गैरों का और तुम अपनी कहानी केह देंगे,

मौसम तौ बड़ा ही ज़ालिम है तूफ़ान उठाता रेहता है
कुछ लोग मगर इस हलचल को बड़ेमस्त जवानी केह देंगे,

समझे ना जिसे तुम आँखों से वो बात ज़ुबानी केह देंगे,
कुछ दूर हमारे साथ चलो हम दिल की कहानी केह देंगे

कदम बहके बहके

आई है रोकने वो
कदम ये बहके बहके
हो जाओ ना बदनाम
रोके उसे ये कहके
निकले जब बहके सांसे तेरी
कैसे ना हम महके
छेडें जब गजल जुल्फ़े तेरी
गौरव गुजरे है कहके
आई है रोकने वो
कदम ये बहके बहके
हो जाओ ना बदनाम
रोके उसे ये कहके
हंस दो तुम जरा
तो फ़ूल भी हो महके महके
उठे नकाब दीद से तेरी
चांद चलता है कहके
आई है रोकने वो
कदम ये बहके बहके
हो जाओ ना बदनाम
रोके उसे ये कहके
तस्ववुर हुआ जो तुम्हारा
जलन-ए-नजर निकले है सहके
मिलो न तुम जिस दिन
याद आये है रह रहके
आई है रोकने वो
कदम ये बहके बहके
हो जाओ ना बदनाम
रोके उसे ये कहके

अरे रुक जा रे बन्दे

अरे रुक जा रे बन्दे,

वो मर चुका है ,
वो जल चुका है |
अब आग लगाते हो कहाँ,
था आशीयाँ जिसका वो गुज़र चुका है |

बंद कर ये लहू बहाना,
नफरत की फसल उगाना,
काट ये आग उगलते नाखून,
जाने कितनी जिंदगी खुरच चुका है |

छाती तेरी कब ठंडक पायेगी,
मुर्दो की बस्ती तुझे कब तक भायेगी,
ये सफेदी का काला रंग कहां तक उडायेगा,
तेर घर भी रंग ये निगल चुका है |

अरे रुक जा रे बन्दे, रुक जा,
वापसी का दरवाजा हमेशा खुला है |

Some More Poetries